PUBG Battlegrounds:
पबजी, फोर्टनाईट
जैसे गेम्स की इन दिनों खूब चर्चा है | इसकी चर्चा प्रधान मंत्री ने हाल अपने ‘परीक्षा पे चर्चा’ कार्यक्रम में भी की थी, लेकिन ये गेम्स
किशोरों और युवाओ को प्लेग्राउंड से दूर वर्चुअलप्ले स्टेशन की तरफ ले जा रहे है|
इसकी वजह से वे न सिर्फ मानसिक तौर पर बीमार हो रहे है, बल्कि स्कूल में उनका
परफार्मेंस भी प्रभावित होने लगा है |
जानते है कैसे इन गेम्स से
नकारात्मक प्रभावों से बचा जा सकता है...
जानलेवा ब्लू व्हेल गेम के बाद इन दिनों पबजी (PUBG) यानि ‘प्लेयर्स अननोन बैटलग्राउंड्स गेम’ (Players Unnayan Battleground Game) का नशा किशोरों
पर छाया हुआ है | हर दुसरे किशोर इस गेम के बारे में चर्चा करते हुए दिखाई देगे की
आज कौन ‘चिकन डिनर’ का विंनर बना | यह पबजी (PUBG) जितने पर मिलता है | नौवी कक्षा में पढाई वाले करने वाले शुभम शर्मा बताते
है की शुरुआत में वह दोस्तों के साथ कुछ वक्त में लिए यह गेम खेला करते थे, लेकिन
अब इसकी ऐसी लत लग गई की रात में पौरेंट्स जब सो जाते है, तो वह चुप कर इसे खेलते
है| इतना ही नहीं, जब वह गेम नहीं खेलते, तब भी इनके दिमाक में बस यही चलता रहता
है | ऐसा सिफ शुभम के साथ नही है, बल्कि इन दिनों बहुत सारे किशोरों के साथ देखा
जा रहा है| इस गेम के कारण बच्चो का चिडचिडापन भी बढता जा रहा है
क्यों हो रहा है लोकप्रिय:
PUBG: पबजी गेम की
लोकप्रियता का आलम यह है की इसे दुनिया में 20 करोड़ से अधिक बार डाउनलोड किया जा चुका
है साथ ही, (PUBG) पबजी चैम्पियनशिप के जरिये करोडो के प्राइज भी बाते जा रहे
है | दरअसल, यह मल्टीप्लेयर गेम है | इसे टीम बनाकर या फिर सिंगल भी खेला जाता है
| इसमे हर लेवल के लोगो के लिए कुछ न कुछ है | यूजर को गेम के अंत तक खुद को बचा
कर रखना पड़ता है और गेम जितने पर वह चिकन डिनर का विनर बनता है | इस ऑनलाइन गेम
में अच्छे ग्राफिक्स, पवारफुल साउंड और मोशन सेंसनिंग टेक्नोलांजी
का प्रोयोग किया गया है | यह गेम अभी कंप्यूटर, एक्सबॉक्स वन, आईओएस और एंड्राइड पर भी खेला
जाता है |
उठ
रही बैन की आवाज....
गुजरत सरकार ने जिलाधिकारी को एक सर्कुलर जारी करते हुए (PUBG) पबजी पर बैन लगाने को कहा | वहां के शिक्षा विभाग ने आदेश जारी किया है कि जो भी बच्चे स्कूल में (PUBG) पबजी या कोई अन्य लत वाले गेम खेलते है, उन्हें जल्द से जल्द इसके नुकसान के
बारे में बताकर इस गेम की आदत को छुड़ाया जाये | कुछ समय पहले राजकोट में घरवालो के
(PUBG) पबजी गेम खेलने से मना करने पर 15 साल के एक बच्चे ने आत्महत्या
कर ली थी| जम्मू कश्मीर में भी (PUBG) पबजी गेम पर
बैन लगाने की मग उठ रही है | यहाँ के स्टूडेंट एसोसिएसन ने इस गेम को फ्यूचर स्पाईलर
बताया है हाल ही में यहाँ लगातार 10 दिन तक (PUBG) पबजी खेलने की
वजह से एक फिजिकल ट्रेनर अपना मानसिक संतुलन खो बैठा था | जम्मू कश्मीर में खुद को
नुकसान पहुचाने के कई मामले आ चुके है, जबकि देश में कई और हिस्सों से (PUBG) पबजी पर बैन लगाने की मग उठ रही है|
पैरेंट्स को ध्यान देने की
जरुरात:
आज के दौर में टेक्नोलांजी से बच्चो को पूरी तरह
से दूर नहीं किया जा सकता, लेकिन पैरेंट्स को यह तय करना होगा की बच्चे कितनि देर
तक मोबाइल पर गेम खेले या फिर मोबाइल देखे| (PUBG) पबजी फोर्टनाईट जैसे गेम को लेकर बच्चो को जागरूक करने की जरुरत है | साथ ही, बच्चो
के इन्टरनेट उपयोग पर भी नजर रखना होगा | आमतौर पर देखा जा रहा है की जिन बच्चो
में गेमिंग वा एडिक्सन होता है, उनकी फिजिकल एक्टिविटी बंद हो जाती है न की उनकी
सोशल लाइफ ख़तम हो जाती है, बल्कि वे नहाना खाना भी छोड़ने लगते है | रात रात भर
सोते नही है, स्कूल नहीं जाते | स्कूल जाते भी है तो वहा उघते रहते है | इस तरह के
लक्षण बच्चो में दिखने लगे
तो पैरेंट्स को सतर्क हो जाना चाहिए साथ ही, एसे बच्चे को ज्यादा देर अकेले नहीं रहने
देना चाहिए, परिवार को साथ समय बिताना चाहिए | बच्चे को प्ले स्टेशन की बजाय प्ले
ग्राउंड पर खेलना के लिए प्रोत्साहित करना चाहिए|
Hello Everyone
ReplyDeletePUBG OHHHH
ReplyDeleteThanks for sharing the post.. parents are worlds best person in each lives of individual..they need or must succeed to sustain needs of the family. age of empires
ReplyDelete