Responsive Ad Slot

Latest Post

latest

समंदर किनारे कैरेबियन में झूला झूल रहीं प्रियंका चोपड़ा का वीडियो वायरल

Priyanka Chopra and Nick Jonas Caribbean honeymoon सोशल मीडिया पर कपल के रोमांटिक गेटवे की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. कैरेबियन में कपल के Beach वैकेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रियंका समंदर किनारे झूला झूल रही हैं.

Friday, January 11, 2019

/ by All Best News
Priyanka Chopra and Nick Jonas Caribbean honeymoon सोशल मीडिया पर कपल के रोमांटिक गेटवे की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. कैरेबियन में कपल के Beach वैकेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें प्रियंका समंदर किनारे झूला झूल रही हैं.
Priyanka Chopra's video viral swinging in the Caribbean
Priyanka Chopra and Nick Jonas Caribbean honeymoon प्रियंका चोपड़ा और निक जोनस इन दिनों कैरेबियन में हनीमून पर हैं. सोशल मीडिया पर कपल के रोमांटिक गेटवे की तस्वीरें और वीडियो छाए हुए हैं. जिनमें वे समंदर किनारे क्वॉलिटी टाइम बिताते हुए नजर आ रहे हैं. बता दें, प्रियंका-निक ने 1-2 दिसंबर को जोधपुर के उम्मेद भवन पैलेस में शादी की थी. कपल की रॉयल वेडिंग 2018 की सबसे चर्चित शादियों में एक रही.
कैरेबियन में कपल के Beach वैकेशन का एक वीडियो वायरल हो रहा है. इसमें प्रियंका समंदर किनारे झूला झूल रही हैं. वहीं निक उनका वीडियो बना रहे हैं. पहली बार प्रियंका का ऐसा अंदाज देखने को मिल रहा है. वीडियो देखकर पता चलता है कि कपल का हनीमून कैसे शानदार गुजर रहा है. दूसरी एक फोटो में प्रियंका और निक रोमांटिक पोज देते नजर आ रहे हैं.
तस्वीर में निक जहां सूट में दिख रहे हैं, वहीं प्रियंका ऑफ शोल्डर गाउन में ग्लैमरस लग रही हैं. ये तस्वीर निक ने शेयर की है. फोटो के कैप्शन में  उन्होंने "Mr. & Mrs. Jonas लिखा है.

एक इंटरनेशनल वेबसाइट की रिपोर्ट के मुताबिक, कैरेबियन में हनीमून प्रियंका के लिए पूरी तरह से सरप्राइज था. सूत्रों ने वेबसाइट को बताया कि प्रियंका को कैरेबियन ट्रिप के बारे में कुछ नहीं पता था. ये वैकेशन निक ने प्लान किया है. इसलिए प्रियंका के लिए ये सरप्राइज था. उन्हें पता था कि ये हनीमून ट्रिप है लेकिन जगह के बारे में वे अनजान थीं.

No comments

Post a Comment

Don't Miss
© all rights reserved
made with All Best News